सीधी में टिकट कटने बाद केदार शुक्ला की बगावत, चुनाव लड़ने का एलान, खुद को बताया असली भाजपा

विकास सिंह

सोमवार, 2 अक्टूबर 2023 (17:38 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा में बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है। सीधी विधानसभा सीट से टिकने क बाद भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला से बगावत का बिगुल फूंक दिया है। गौरतलब है कि पार्टी ने सीधी से वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट काटकर सीधी से सांसद रीति पाठक को चुनावी मैदान में उतारा है।

सोमवार को सीधी से भाजपा विधायक ने अपने समर्थकों की महापंचायत बुलाकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। केदार शुक्ला ने भाजपा से घोषित प्रत्याशी सांसद रीति पाठक का  विरोध करते हुए खुद को असली भाजपा बताया। पार्टी नेतृत्व को चुनौती देते हुए केदार शुक्ला ने कहा कि मैं असली भाजपा हूं। किसी भी कार्यकर्ता को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है, जिसे टिकट मिला है वह नकली भाजपा है। एक-एक कार्यकर्ता पदाधिकारी मेरे साथ है। उन्होंने कहा कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा, पार्टी को जो निर्णय लेना होगा पार्टी निर्णय ले।

सीधी सांसद और सीधी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बनाई गई रीति पाठक का विरोध करते हुए भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला ने तंज कसते हुए कहा कि आए थे आंगनबाड़ी का फॉर्म भरने, लोगों ने चुनाव लडवा दिया, पार्टी से टिकट मिल गई तो सांसद बन गई। उन्हें पार्टी की रीति-नीति का नहीं पता।

विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान करते हुए भाजपा विधायक केदार शुक्ला ने कहा कि मंगलवार से विधानसभा क्षेत्र में न्याय यात्रा निकाली जाएगी और मुझे उम्मीद है कि जनता चुनाव मैदान से लेकर बैलेट तक न्याय करेगी। केदार शुक्ला ने कहा कि इस अन्याय के खिलाफ मैदान में आकर लड़ाई लडूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई हमेशा कांग्रेस से रही है और इस बार के चुनाव में भी कांग्रेस से ही रहेगी।

भाजपा विधायक ने क्षेत्र में अपनी ओर से किए विकास का कार्यों को गिनाते हुए कहा कि सीधी जिले में जो भी विकास हुआ है मेरे द्वारा ही किया गया है। वहीं भाजपा छोड़कर अन्य पार्टी में जाने के सवाल पर भाजपा विधायक केदार शुक्ला ने कहा कि टिकट कटने के बाद उनके पास आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं के फोन आए और  अपनी पार्टी में शामिल होने  का ऑफर दिया लेकिन मैंने साफ तौर पर मना कर दिया।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी