एक ही व्यक्ति बार-बार करवा रहा है मतदान, मंत्री ने वायरल किया वीडियो

गुरुवार, 30 नवंबर 2023 (12:40 IST)
Madhya Pradesh election news : मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक व्यक्ति एक मतदान केंद्र में उपस्थित कई लोगों को मतदान करने ले जाता हुआ और मतदान के दौरान भी वहां खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है।
 
ये वीडियो भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र का बताया जा रहा है। भदौरिया ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए निर्वाचन आयोग से मांग की है कि दिखाई दे रहे बूथ पर दोबारा मतदान कराया जाए।
 
भाजपा नेता भदौरिया अटेर से ही चुनाव लड़ रहे हैं। इस विधानसभा के एक और मतदान केंद्र पर इसके पहले अनियमितताओं की शिकायत पर दोबारा मतदान कराया जा चुका है।
 
भदौरिया ने लिखा, 'अटेर विधानसभा में बूथ खड़ित के क्रमांक 11 एवं 12 पर मतदान के दिवस 17 नवम्बर को असामाजिक तत्वों द्वारा बूथ कैप्चरिंग की गई थी। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को पहले भी की गई थी आज ये उस बूथ का वीडियो भी सामने आया है। निर्वाचन आयोग से अनुरोध है जांच कर इन बूथों पर पुनर्मतदान कराया जाए।'
 

मेरे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 9 अटेर के ग्राम खड़ीत के बूथ क्रमांक 11 और 12 पर 17 नवंबर को बूथ कैप्चरिंग कर आम मतदाताओं को मतदान से रोका गया। मेरे द्वारा पहले भी इसकी शिकायत की गई थी। आज भी वीडियो साक्ष्यों के आधार पर निर्वाचन में शिकायत की है इसकी जाँच कर इन मतदान केन्द्रो पर… pic.twitter.com/HVSDrGXIDr

— Dr. Arvind Singh Bhadoria (@bhadoriabjp) November 29, 2023
वहीं भाजपा की प्रदेश इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयोग को लिखित शिकायत कर अटेर विधानसभा क्षेत्र के इस मतदान केंद्र क्रमांक 11 एवं 12 का मतदान निरस्त कर पुनः मतदान कराए जाने की मांग की है।
 
उक्त दोनों मतदान केन्द्रों के मतों की गणना पर भी रोक लगाने की मांग करते हुए निर्वाचन आयोग को साक्ष्य भी सौंपे है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी