अगर मर भी जाऊंगा तो राख के ढेर से फीनिक्स पक्षी की तरह अपनी जनता की सेवा के लिए पैदा हो जाऊंगा: CM शिवराज

विकास सिंह
गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (07:55 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव तारीखों के एलान के साथ अब सियासी पारा एक दम से चढ़ गया  है। हर नए दिन के साथ नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। चुनावी समर में सोशल मीडिया पर की गई ‘मामा का श्राद्ध’ वाली पोस्ट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए करारा वार किया है।

भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा के चुनाव प्रचार का शंखनाद करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल बाबा से लेकर कमलनाथ तक रोज कांग्रेसी गाली देते रहते हैं। कल तो कांग्रेस के कुछ लोगों ने ट्वीट कर मामा का श्राद्ध भी करवा दिया। मामा तेरा श्राद्ध हो गया। उन्होंने कहा मेरे मरने की भी दुआएं की जा रही हैं। कांग्रेस के लोग दिन-रात, सुबह-शाम एक ही नाम शिवराज चौहान रटते रहते हैं। कई बार नींद में भी चमक जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं जनता का सेवक हूँ अगर मर भी जाऊंगा तो राख के ढेर से फीनिक्स पक्षी की तरह अपनी जनता की सेवा के लिए पैदा हो जाऊंगा। उन्होंने कहा मेरे श्राद की की दुआ करने वालों मैं भगवान से दुआ करता हूं तुम्हें लंबी उम्र दे और भाजपा के शासन में तुम भी सुखी रहो।

कांग्रेस पर हमलावर होते हुए सीएम शिवराज ने  कहा कि ये वो कांग्रेस है जिसने देश को तबाह और बर्बाद किया। यह वही कांग्रेस है जिसने भारत को घोटालों का देश बनाने का पाप किया था। इन्होंने कितने घोटाले किए। कोयला घोटाला, 2G घोटाला, 3G घोटाला, 4G घोटाला, जीजा जी घोटाला, घोटाले पर घोटाले जिन्होंने किए वह हमसे आंख मिलाकर बात करने की कोशिश करते हैं।

वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शिवराज ने कहा कि  राहुल गांधी कहते हैं, "मोहब्बत की दुकान लेकिन राहुल गांधी ने झूठ की दुकान खोल रखी है । उन्होंने कहा कि झूठ की दुकान तुमने खोल रखी है। तुमने बच्चों के लैपटॉप बंद करवा दिए, तुमने वचन दिया था कि हर बच्चे को ₹4 हजार बेरोजगारी भत्ता देंगे। भोपाल वालों एक को भी दिया क्या..? बेरोजगारी भत्ता देंगे, समूह का कर्ज माफ करेंगे, दूध पर 5 लीटर बोनस देंगे, गैस सस्ती देंगे, एक भी वादा पूरा किया क्या..? उल्टे मामा की सभी योजनाएं बंद कर दी और कमलनाथ ने वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना दिया था। उन्होंने सभा के दौरान कमलनाथ से राहुल गांधी द्वारा पूछी गई उम्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कमलनाथ की उम्र 77 साल है लेकिन राहुल गांधी 72 साल ही बता रहे, कमलनाथ ने राहुल गांधी को अपनी उम्र भी झूठी बताई, ये कांग्रेसी कितना झूठ बोलते है।

कांग्रेस ने किया खंडन- सोशल मीडिया पर ‘मामा का श्राद्ध’ वाली पोस्ट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आरोपों का खंडन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने किया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि “ईश्वर आपको दीर्घायु दे। मेरी समझ में यह नहीं आता कि आपको हर चीज के पीछे कांग्रेस पार्टी ही क्यों नजर आती है? कांग्रेस पार्टी की ओर से वैसा कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है,जैसा कि आप जिक्र कर रहे हैं। अगर आपको वाकई लगता है कि आपके खिलाफ किसी ने ट्वीट किया है तो आप उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करिए”।

कमलनाथ ने आगे कहा कि “बिना किसी तथ्य के कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाना राजनीति का निचला स्तर है। सहानुभूति हासिल करने के लिए झूठा दुष्प्रचार करना नैतिकता नहीं है। श्राद्ध पक्ष में आपको टिकट आपकी पार्टी ने दिया है, कांग्रेस पार्टी ने नहीं दिया है। आप बखूबी जानते हैं कि आपके व्यक्तिगत दुश्मन आपकी पार्टी में बैठे हैं और आपका अहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। दूसरों पर झूठे आरोप लगाने से अच्छा है, अपनी पार्टी में अनुशासन स्थापित करें।ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु जीवन प्रदान करे”।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख