इंदौर के एक शॉपिंग माल में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई, लेकिन इसमें अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी के पहले शॉपिंग मॉल ट्रैजर आइलैंड में लगी। सूत्रों के मुताबिक आग शॉपिंग मॉल की पहली मंजिल पर पैन्टालून के गारमेंट शो रूम में लगी।
हादसे के वक्त वहाँ केवल कर्मचारी थे। लपटों ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इससे पूरे शॉपिंग मॉल में धुआँ भर गया और अफरा-तफरी मच गई।
सूत्रों के मुताबिक शापिंग माल में भीषण आग से निपटने के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने और दम घोंटू धुएँ के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में खासी परेशानी आ रही है। मॉल में भरे धुएँ को बाहर निकालने की कोशिशें भी जारी है।