मालवा-निमा़ड़ क्षेत्र में बनने वाले पहले राष्ट्रीय उद्यान 'ओंकारेश्वर नेशनल पार्क' परियोजना का काम जोर-शोर से शुरू हो गया है।
इस वर्ष की शुरुआत में यह परियोजना अटक गई थी और इसकी फाइनेंसर नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) ने इसको वित्तीय सहायता देने से इंकार कर दिया था, लेकिन अब परियोजना के लिए फिर से मंजूरी दे दी गई है।
एनवीडीए के वाइस चेयरमैन प्रदीप भार्गव ने इसके लिए 16.35 करो़ड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं। पहले तीन महीनों के लिए ढाई करो़ड़ रुपए की पहली किस्त आ भी चुकी है। इस मुद्दे पर नईदुनिया ने ही सबसे पहले 27 फरवरी 2009 के अंक में खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
राष्ट्रीय उद्यान परियोजनाप ओंकारेश्वर निदेशक एसके दुबे ने कहा परियोजना का कार्य वापस शुरू हो चुका है। हमने इस परियोजना को 2010-11 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।-नईदुनिया