चेक अनादरण के मामले में कन्नौद के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ने एक आरोपी के खिलाफ आठ लाख रुपए का जुर्माना किया है।
कन्नौद निवासी रवि कुमार पिता नारायण गोयल ने देवास निवासी राधेश्याम बृजमोहन अग्रवाल को 5 लाख रुपए उधार दिए थे। इसके बदले राधेश्याम ने रवि को पाँच लाख रुपए का चेक दिया था। नियत तिथि पर इसे बैंक में जमा कराने पर खाते में धनराशि नहीं पाई गई।