क्‍या अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा होंगे दिल्‍ली के सीएम?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 8 फ़रवरी 2025 (13:08 IST)
दिल्‍ली में भाजपा का एक तरह से प्रवेश हो गया है। अब सवाल उठता है कि क्‍या भाजपा के प्रवेश वर्मा दिल्‍ली के सीएम बनेंगे। दिल्‍ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की हार के बाद अब प्रवेश वर्मा का सीएम पद के लिए दावा और ज्‍यादा मजबूत हो गया है। केजरीवाल की हार ने वर्मा के सीएम बनने के उम्‍मीदों में घी डालने का काम कर दिया है।

जब प्रवेश वर्मा आगे चल रहे थे, उसी दौरान उनके समर्थकों ने नाचते गाते हुए उनके सीएम बनने की मांग कर डाली थी। अब जैसे ही केजरीवाल की हार की खबर आई है, एक खबर यह भी आई है कि प्रवेश वर्मा गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं।

प्रवेश का जाट फैक्‍टर : प्रवेश वर्मा जाट समुदाय से आते हैं। दूसरा वे भाजपा के कद्दावर नेता और दिल्‍ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। अगर बीजेपी उन्हें मुख्यमंत्री बनाती है तो दिल्ली ही नहीं यूपी-हरियाणा और राजस्थान तीनों में ही बीजेपी की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हो सकती है।

दिल्‍ली में बढ़ा प्रवेश का कद : नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद प्रवेश वर्मा का कद पार्टी के अंदर काफी बढ़ता दिख रहा है। उन्हें दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार भी माना जा रहा है। चुनाव जीतने के बाद प्रवेश वर्मा गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलने पहुंचे हैं। हालांकि उनके अलावा सीएम की रेस में कई अन्य चेहरे भी हैं जिनमें बांसुरी स्वराज, मनोज वाजपेयी और रमेश बिधूड़ी का भी नाम शामिल हैं।

कौन हैं प्रवेश वर्मा : परवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं, उन्होंने 2013 विधानसभा चुनाव में दिल्ली विधानसभा के स्पीकर योगेंद्र शास्त्री को हराया। मई 2014 में 16वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की विधान सभा के सदस्य बने। एक सितम्बर 2014 से शहरी विकास संबंधी स्थारयी समिति के सदस्य। हैं। एक सितम्बर 2014 से संसद सदस्यों के वेतन तथा भत्तों संबंधी संयुक्त समिति, परामर्शदात्री समिति शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के सदस्य भी रहे हैं।
Edited By: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी