झमाझम बारिश का एक और दौर जल्द

सोमवार, 20 जुलाई 2009 (10:41 IST)
दो दिनों के आराम के बाद बादल फिर भोपाल सहित मप्र के बड़े हिस्से को एक बार फिर तरबतर करने को तैयार हैं। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र उड़ीसा के मुहाने पर पहुँचते ही और भी मजबूत होकर सघन दाब में तब्दील हो गया है।

मध्यप्रदेश के उत्तर-पूर्वी इलाके के पास से गुजरती मानसून द्रोणिका के कारण प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में धूप-छाँव के लुका-छुपी के खेल के बीच-बीच में बौछारें तो पड़ ही रही हैं, लेकिन झमाझम बारिश का एक और दौर राज्य में जल्द ही दस्तक देने वाला है।

भारतीय मौसम वैज्ञानिकों ने उपग्रह कल्पना के माध्यम से मिली तस्वीरों से उसकी दिशा का आकलन करने के बाद मप्र में अगले दो दिनों के भीतर जोरदार बारिश के एक और दौर की संभावना जताई है। उड़ीसा से दक्षिणी छत्तीसगढ़ होते हुए यह संभवतः सोमवार तक पूर्वी मप्र में दाखिल हो जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें