सितंबर से बस यात्रा होगी महँगी

गुरुवार, 21 अगस्त 2008 (16:32 IST)
एक सितंबर से मध्‍यप्रदेश में बस यात्रा महँगी हो रही है। किराए में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। बस ऑपरेटरों द्वारा 50 फीसदी बढ़ाने की माँग पर राज्य सरकार ने यह फैसला किया है।

परिवहन मंत्री हिम्मत कोठारी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी की रिपोर्ट पर किराया बढ़ाने का फैसला किया गया है। पहले पाँच किमी तक किराया नहीं बढ़ा है।

2004 में बढ़ा था किराया : इसके पहले यात्री बसों का किराया दिसंबर 2004 में बढ़ा था। बस मालिक लगातार किराया बढ़ाने की माँग कर रहे थे। इसे लेकर जून में हड़ताल भी की गई थी। इसके बाद शासन ने कमेटी गठित की थी। जून से ही राज्य में त्रिस्तरीय कर प्रणाली भी लागू है। (नईदुनिया)

वेबदुनिया पर पढ़ें