छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में दल से अलग हुए जंगली हाथी ने तीन लोगों मार डाला। वहीं स्थानीय वन विभाग ने हाथी को मारने की अनुमति माँगी है।
सरगुजा जिले के कलेक्टर रोहित यादव ने शुक्रवार को दूरभाष पर बताया कि जिले के चंदोरा थाना के अंतर्गत प्रतापपुर क्षेत्र में दल से अलग हुए हाथी ने तीन लोगों को कुचलकर मार डाला।
यादव ने बताया कि जिला प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिली तब मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए की तत्काल सहायता राशि दी गई।