एक तरफ जहां अलीगढ़ में सास के दामाद के साथ फरार हो जाने का मामला सुर्खियों में है तो वहीं अब बदायूं में समधी-समधन के फरार हो जाने के बाद इसकी चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। महिला का पति ट्रक का ड्राइवर था, जिस वजह से वह ज्यादातर घर से बाहर ही रहता था। मीडिया खबरों के मुताबिक दोनों ने अपने बेटे-बेटी की शादी करीब तीन साल पहले कराई थी। महिला 4 बच्चों की मां है।
रुपए और जेवर के साथ फरार
मीडिया खबरों के मुताबिक दातागंज कोतवाली क्षेत्र के डहरपुर निवासी महिला के पति ने पुलिस को अपनी पीड़ा बताई। उसने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर है, जिस वजह से लंबे समय तक घर से बाहर रहता है। उसने बताया कि 11 अप्रैल को उसकी पत्नी ने शैलेंद्र को बुलाया और फिर उसके साथ फरार हो गई। पीड़ित पति का आरोप है कि पत्नी घर में रखा सारा जेवर और रुपए भी लेकर चली गई है। पति ने पुलिस कार्रवाई के लिए गुहार लगाई।
थाने पहुंची महिला ने क्या बताया
समधी के साथ थाने पहुंची महिला ने बताया कि पति पैसे का लालची है और खेत-प्रॉपर्टी सब बेच डाला। अक्सर मारपीट करता है, जिससे नाराज होकर अपने मुंह बोले भाई के घर चली गई क्योंकि उसका कोई सगा भाई नहीं है। महिला ने बताया कि उसकी मां ने चौका-बर्तन करके पति को खिलाया है। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma