अध्यापक हड़ताल समाप्त करें: चिटनीस

गुरुवार, 10 सितम्बर 2009 (11:47 IST)
मध्यप्रदेश की उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने विश्वविद्यालयों के आंदोलनरत अध्यापकों से छात्रों के व्यापक हित में अपना आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया है।

श्रीमती चिटनीस ने कहा है कि पूर्व में भी अध्यपकों को आपना आंदोलन 15 दिवस के लिए स्थगित करने को कहा गया था, लेकिन उसके बाद चुनावी आचार संहिता के चलते उनकी माँगो पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका।

अभी भी प्रदेश में आचार संहिता लागू है, ऐसी स्थिति में राज्य सरकार उनकी माँग की पूर्ति के विषय में न तो कोई निर्णय ले सकती है और न ही कोई घोषणा कर सकती है।

उन्होंने कहा कि आचार संहिता समाप्ति के बाद अध्यापकों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में परस्पर चर्चा कर उचित निर्णय लिया जाएगा।

गौरतलब है कि राज्य के विश्वविद्यालयों के अध्यापक छठवाँ वेतनमान लागू करने सहित अन्य माँगों को लेकर पाँच सितंबर शिक्षक दिवस से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें