मालेगाँव में बम विस्फोट के सिलसिले में महाराष्ट्र के आतंकवाद विरोधी दस्ता (एटीएस) द्वारा यहाँ से गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति की तलाश के लिए इंदौर पुलिस ने अखबारों में विज्ञापन जारी किए हैं।
एटीएस ने मालेगाँव विस्फोट मामले में यहाँ के दिलीप पाटीदार को पूछताछ के लिए 11 नवम्बर को गिरफ्तार किया था। एटीएस का कहना है कि उसने दिलीप को पूछताछ के बाद 18 नवम्बर को छोड़ दिया था, लेकिन वह सात माह बीतने के बाद भी घर नहीं पहुँचा है।
दिलीप के वकील दीपक रावल ने बताया कि उन्होंने करीब डेढ़ माह पूर्व बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका दायर की थी, जिस पर उच्च न्यायालय ने इंदौर पुलिस को एक माह के अंदर दिलीप को ढूँढ़ कर रिपोर्ट पेश करने को कहा था, लेकिन पुलिस नाकाम रही। उसने आज समाचार पत्रों में लापता की तलाश नाम से दिलीप के फोटों के साथ एक विज्ञापन जारी कर दिया है।