Prime Minister Narendra Modi News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लोगों को रामनवमी की बधाई दी और कामना की कि यह अवसर सभी के जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए। प्रधानमंत्री आज तमिलनाडु में रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। रामनवमी के अवसर पर अयोध्या नगरी फूलों से सज गई है। प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाने के लिए दूरदराज से श्रद्धालु रामनगरी में पहुंच रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि 25 से 30 लाख भक्त श्रीराम जन्मोत्सव 2025 के गवाह बनेंगे।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, सभी देशवासियों को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का यह पावन-पुनीत अवसर आप सबके जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए, जो सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नयी ऊर्जा प्रदान करे। उन्होंने लिखा, आज दिन में रामेश्वरम की यात्रा को लेकर उत्सुक हूं।
रामेश्वरम में मोदी दोपहर करीब 12 बजे नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन करेंगे। वह अपराह्न करीब पौने एक बजे रामेश्वरम स्थित प्रसिद्ध रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और बाद में करीब डेढ़ बजे तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपए से अधिक लागत की विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे तथा उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।