कलेक्टर ने जान से मारने की धमकी दी: सांसद

शुक्रवार, 11 सितम्बर 2009 (10:46 IST)
होशंगाबाद सीट से कांग्रेस सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने गुरुवार को आरोप लगाया कि कलेक्टर विवेक पोरवार ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

जिले के तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतदान करने आए सिंह ने यहाँ पत्रकारों से संक्षिप्त चर्चा में कहा कि पोरवार ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

इसका कारण पूछने पर सांसद ने कहा कि पोरवार उनके इस वक्तव्य को लेकर नाराज हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि वह (कलेक्टर) भाजपा सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि इसी मामले को लेकर कलेक्टर ने उन्हें फोन पर धमकी दी।

सिंह पिछले करीब डेढ़ घंटे से करेली थाने में बैठे हैं और उनका कहना है कि जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कलेक्टर के खिलाफ मामला कायम किया जाए। इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी करेली थाने पहुँच रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें