धर्मस्थल में गोली चलने से सनसनी

शुक्रवार, 11 सितम्बर 2009 (10:33 IST)
धार्मिक नगरी उज्जैन के तोपखाना स्थित एक धर्मस्थल में गुरुवार रात गोली चलने की घटना की बजह से आसपास के पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

महाकाल थाना प्रभारी दौलत सिंह गूजर ने बताया कि धर्मस्थल से नौ एम.एम. की देशी पिस्टल और एक चला हुआ कारतूस बरामद हुआ है। घटना स्थल पर रक्त के धब्बे पाए गए।

गूजर ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना के लिए कौन जिम्मेदार है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस सतर्कता के साथ प्रकरण की जाँच कर रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें