मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के लिए प्रदेश की साढे़ छह करोड़ जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि ये परिणाम उनके लिए एक सबक हैं जो कहते थे कि विकास कार्यों से चुनाव नहीं जीते जा सकते हैं।
चौहान ने विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार दूसरी विजय को प्रदेश की जनता को समर्पित किया और कहा कि आने वाले पाँच वर्षों के लिए उन्होने सात सूत्रीय रोडमैप तैयार किया है, जिसमें अधोसंरचना का विकास, बिजली, पानी, सड़क, खेती को लाभकारी धंधा बनाना निवेश आकर्षित करना और कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा शामिल है, जिन पर काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछले पाँच सालों में जनता के कल्याण के लिए किए गए कामों को देखते हुए जनता ने भाजपा को पुन: काम करने का मौका दिया है और आने वाले पाँच सालों में इनको आगे बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के मत के लिए यह जीत उन लोगों के लिए करारा सबक है जो कहते हैं कि विकास कार्यों से चुनाव नहीं जीते जा सकते।