photo courtesy: mptourism
सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित है और 524 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। यह अपनी समृद्ध जैव विविधता और विविध स्थलाकृति के लिए जाना जाता है, जिसमें पहाड़ियाँ, घाटियाँ, घाटियाँ और जल निकाय शामिल हैं। यह बाघों, भारतीय भालू (रीच) और मालाबार गिलहरियों (भारतीय विशाल गिलहरी) का महत्वपूर्ण निवास स्थान है। दिलचस्प बात यह है कि अधिकांश भारतीय विशाल गिलहरियां मध्यप्रदेश के सतपुड़ा पर्वतमाला में देखी जाती हैं और वे लगभग 6 मीटर की प्रभावशाली ऊंचाई तक छलांग लगा सकती हैं। इसी जंगल में छिपा है एक ऐसा गांव जहां जाकर आप कहेंगे कि ये तो स्विट्जरलैंड से कहीं ज्यादा खूबसूरत है।
ALSO READ: Poland tourist places: पोलैंड में घूमने लायक कौन-सी अच्छी जगहें हैं?