2. जीपीएस मोबाइल, स्मार्ट वॉच, पावर बैकअप : लंबी यात्रा पर जा रहे हैं तो आपको वर्तमान समय को देखते हुए कुछ सावधानियां रखना जरूरी है। यह देखा गया है कि इस दौरान सावधानियां नहीं रखी जाती है तो आपके साथ घटना और दुर्घटना होने के चांस बढ़ते जाते हैं। हमेशा स्पोर्ट शूज पहनें, हाईवे पर सुनसान इलाके में वाहन को न रोकें। स्थानीय प्रशासन की जानकारी रखें। आप अपने पास ऐसा लेटेस्ट मोबाइल रखें जो कि आपकी लोकेशन के साथ ही आसपास की संपूर्ण जानकारी देता हो साथ ही जो स्थानीय पुलिस स्टेशन, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और सुरक्षित स्थानों को अच्छे से बताता हो। जब चार्जिंग की सुविधा ना हो तब पावर बैकअप आपकी फोन की बैटरी को चार्च करेगा। रिचार्जेबल टॉर्च आपको अंधेरे में काम आ सकती है। स्मार्ट वॉच या स्पोर्ट्स वॉच यात्रा के दौरान यह आपको दूरी, मौसम और स्थान का अलर्ट देती रहेगी। पोर्टेबल चार्जर, दो मोबाइल रखें, मौसम के हिसाब अतिरिक्त कपड़े, मोजे, चप्पल, फेस कवर, ग्लव्स (धूप से बचने के लिए), सनस्क्रीन, सनग्लास एण्ड हैट, रिचार्जेबल टॉर्च, पानी की बोतल आदि। जरूरी हो उतने ही कपड़े और सामान बैग में पैक करें। दो बैग से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
ALSO READ: IRCTC लेकर आया है जगन्नाथ पुरी जाने के लिए खास टूरिंग पैकेज, जानिए कैसा रहेगा प्लान