जब उनसे पूछा गया कि क्या व्यक्ति को शेष 3 हाथियों ने मारा है? तो अधिकारी ने कहा कि उनकी पहचान का पता लगाना मुश्किल है। बीटीआर के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि झुंड के शेष 3 हाथी कटनी जिले के वन क्षेत्र की ओर बढ़ते देखे गए। वन अधिकारी ने कहा कि यह गतिविधि असामान्य है, क्योंकि बीटीआर में पहले कभी ऐसा नहीं देखा गया है। बीटीआर पूर्वी मध्यप्रदेश के उमरिया और कटनी जिलों में फैला हुआ है।(भाषा)