इंदौर के एमवाय अस्पताल में 17 मरीजों की मौत

शुक्रवार, 23 जून 2017 (08:47 IST)
इंदौर। शहर के सबसे बड़े अस्पताल महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवाय) में गुरुवार को 17 लोगों की मौत हो गई। एक तरफ इन मौतों को अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही माना जा रहा है, वहीं प्रशासन इन्हें सामान्य मौत बता रहा है। 
 
हालांकि अस्पताल प्रबंधन एवं संभागायुक्त संजय दुबे ने किसी भी लापरवाही से इंकार करते हुए इन्हें सामान्य मौत बताया है, जबकि आशंका यह भी जताई जा रही है कि ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से इन लोगों की मौत हुई है।
 
मरीज के परिजन भी आरोप लगा रहे हैं कि अस्पताल में अचानक ऑक्सीजन की सप्लाई रुक गई थी जिसकी वजह से मरीजों की मौत हुई है।
 
अस्पताल में अपने पिता का इलाज कराने आए प्रकाश ने आरोप लगाया कि 22 जून की रात में ऑक्सीजन की सप्लाई अचानक बाधित हो गई जिसकी वजह से उनके पिता नारायण की मौत हुई है। प्रकाश ने बताया, 'दो नर्स आपस में बात कर रही थीं कि ऑक्सीजन खत्म हो गई है। एक-डेढ घंटे बाद बाहर आकर बोल दिया कि तुम्हारे पिताजी शांत हो गए हैं।
 
प्रकाश के पिता नारायण की तरह 16 और मरीजों की मौत 22 जून को हुई है लेकिन एम वाय अस्पताल प्रशासन ऑक्सीजन से मरीजों की मौत की बात को सिरे से खारिज कर रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें