इंदौर में लंपी की दस्तक, 38 पशुओं की मौत

गुरुवार, 15 सितम्बर 2022 (09:32 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग में भी पशुओं में लंपी वायरस के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। संभाग में अब तक लंपी की वजह से 38 पशुओं की मौत हो गई और करीब 1.5 लाख पशुओं को वैक्सीन लगाई गई है।
 
इंदौर संभाग में लंपी वायरस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को समीक्षा बैठक ली। उन्होंने लंपी वायरस मामले में अपडेट लेते हुए अधिकारियों को इस बीमारी को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सहित अन्य राज्यों में यह बीमारी तेजी से फैल रहा है। मध्यप्रदेश में यह वायरस बढ़े नहीं। इसके लिए प्रयास हों। उन्होंने सीमा पर स्थित जिले में विशेष टीकाकरण अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।
 
बैठक में एसीएस कंसोटिया जी ने बताया कि अब तक 38 पशुओं की मौत हो चुकी है जबकि 1 लाख 49 हज़ार 504 टीके लगाए गए। 2742 पशु स्वस्थ हुए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण बढ़ाया जा रहा है, वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। बॉर्डर के जिलों में लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
ALSO READ: लंपी बना गायों का काल, भारत में 67000 से ज्यादा मवेशियों की मौत

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी