पुणे। महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली समेत 11 राज्यों में फैला लंपी रोग। अकेले महाराष्ट्र में पिछले एक महीने में लंपी रोग से कम से कम 22 मवेशियों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र के जलगांव, अहमदनगर, अकोला, धुले, पुणे, लातूर, औरंगाबाद, बीड, सतारा, बुलढाणा, अमरावती, उस्मानाबाद और कोल्हापुर जिलों के 133 गांवों में यह बीमारी फैल चुकी है।
संक्रमित क्षेत्रों के 5 किलोमीटर के दायरे में 622 गांवों में कुल 2,21,090 पशुओं को टीके लगाए गए हैं। 1,224 संक्रमित मवेशियों में से 752 इलाज के बाद ठीक हो गए, जबकि 22 की अब तक मौत हो गई।
क्या है लंपी रोग : यह एक संक्रामक रोग है, जिसकी चपेट में आने वाले मवेशियों की त्वचा पर गांठें हो जाती हैं। रोग के लक्षणों में बुखार, दूध कम बनना, त्वचा पर गांठ, नाक तथा आंखों से पानी निकलना आदि शामिल हैं।