राजगढ़ (मप्र)। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक दलित व्यक्ति के विवाह स्थल पर लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर पथराव किया जिसके बाद दूल्हे की बारात पुलिस सुरक्षा में निकाली गई। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार रात पिपलिया गांव में हुई घटना के सिलसिले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जीरापुर पुलिस थाने के निरीक्षक प्रभात गौर ने बताया कि गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों जिनमें ज्यादातर डांगी समुदाय के लोग थे, ने विवाह स्थल पर कथित तौर पर पत्थर फेंके, क्योंकि वे दलित दूल्हे के गांव में बारात लेकर आने के खिलाफ थे।
उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। गौर ने कहा कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पाटनपुर गांव से आने वाले दूल्हे पक्ष के सदस्यों को भी रास्ते में कुछ देर के लिए रोका। अधिकारी ने बताया कि पुलिस सुरक्षा में दूल्हे की बारात निकाली गई और बाद में शांतिपूर्ण तरीके से शादी संपन्न हुई।