रायसेन में ट्रक से ऑटो की टक्कर, 5 लोगों की मौत, 4 घायल

गुरुवार, 5 मई 2022 (12:40 IST)
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक ऑटो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए।
 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर उमरावगंज थाना क्षेत्र के टेडिया पुल के पास बुधवार देर रात करीब तीन बजे हुआ। ऑटो रायसेन से भोपाल की ओर जा रहा था जबकि छोटा ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था और दोनों में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो सवार 4 लोगों की और ट्रक सवार एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई।
 
मृतकों की पहचान धनराज गोस्वामी (35), अरबाज खान (19), इमामुद्दीन (28), राइन कुरैशी (14) तथा अमित लोधी (27) के रुप में हुई है।
 
घायलों को भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें 2 की हालत गंभीर है पुलिस ने दोनों वाहन चालकों के खिलाफ तेज गति से वाहन चलाने के 2 मामले दर्ज किए हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी