सहेलियों की सहलाह पर इस तरह जुटाए सबूत : शिवरात्रि के एक दिन पहले कॉलेज में मैडम ने निर्भया का एक लेक्चर लिया था। इस दौरान पीड़िता ने अपनी सहेली को मैसेज किया कि ऐसा मेरे साथ भी होता है। इसके बाद सहेली की सलाह पर उसने दस दिन तक पिता की फोन रिकॉर्डिंग की। उसके बाद उसने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
पिता से फोन पर दूर जाकर करती थी बात : पीड़िता की सहेलियों के अनुसार सहेली का पिता पीड़िता का पिता रोज दोपहर में फोन लगाकर धमकाता था। कहता था कि मुझे नींद नहीं आ रही है। तू नहीं आई तो मैं तेरी मां को मार डालूंगा या फिर खुद मर जाऊंगा। जब भी उसका फोन आता वह दूर जाकर बात करती। हमें समझ नहीं आता कि वह दूर क्यों चली जाती है।