भोपाल। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए स्कूलों को केवल 50 फीसदी उपस्थित के साथ खोलने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसके साथ स्कूलों को ऑनलाइन क्लास चलाना अनिवार्य होगा जिससे बच्चों के पास पढ़ाई का विकल्प रहे। इसके साथबच्चों को स्कूल आने के लिए पेरेंट्स की सहमति अनिवार्य होगी।
नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर हाईलेवल बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “हमने तय किया है कि कल सोमवार से स्कूल खुलेंगे लेकिन बच्चों की उपस्थिति 50% ही रखी जाएगी। यानी सप्ताह के 6 दिनों में बच्चे 3 दिन ही स्कूल जाएंगे। 50% बच्चे 3 दिन और दूसरे 50% बच्चे 3 दिन स्कूल पहुंचेंगे। स्कूलों को विकल्प के तौर पर ऑनलाइन क्लास भी जारी रखने होंगे”।