आवेदन देने पहुंची महिला गायत्री पटेल ने बताया कि उसके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी थे और गर्मी के कारण काफी परेशानी झेलना पड़ रही थी। उसने बताया कि इंतजार करते-करते दोपहर के तीन बज गए थे। जब महिलाओं को समस्या सुनने के लिए बुलाया तो उन्हें कलेक्टर से संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इससे आक्रोशित होकर गायत्री ने कलेक्टर की गाड़ी के बोनट पर बैठकर विरोध दर्ज कराया।