मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक बुधवार को यहां पहुंचे। उन्हें लेने हवाई अड्डे पर पहुंचे गहलोत ने कहा, पूरा मुल्क देख रहा है कि कितनी बेशर्मी से विधायकों की खरीद-फरोख्त (हार्स ट्रेडिंग) हो रही है। कोई सोच नहीं सकता। ये पता नहीं देश को कहां ले जाएंगे। पूरा मुल्क देख रहा है और समय आने पर इनको सबक सिखाएगा।
केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों को धमकाने व खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, आप सब सोच सकते हैं कि किस तरह से होर्स ट्रेडिंग के प्रयास चल रहे हैं वहां पर। विधायकों को डराया-धमकाया जा रहा है। कोई सोच नहीं सकता। ऐसा नंगा नाच कभी नहीं देखा गया जो सत्ता में बैठे लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम एकजुट हैं और इनको सबक सिखाएंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, ये अवसरवादी लोग हैं पहले ही चले जाते तो ठीक रहता। इनको कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है। 17 साल तक इनको विभिन्न पदों पर रखा, सांसद बनाया, केंद्र में मंत्री बनाया। इन्होंने मौका आने पर मौकापरस्ती दिखाई है, इनको जनता माफ नहीं करेगी।
राजस्थान में भी मध्य प्रदेश जैसे हालात पैदा करने के कुछ भाजपा नेताओं के बयान पर गहलोत ने कहा, उनके सपने उनके धनबल के आधार पर हैं। विधायकों की खरीद-फरोख्त के आधार पर हैं। ये कोई विचारधारा की बात नहीं कर रहे हैं। धनबल दिख रहा है। इनकी धमकियों से न तो जनता और न ही हम झुकने वाले हैं। हमें उम्मीद है कि उनको सबक मिलेगा।