बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात ऊर्जा मंत्री के भाई सत्येंद्र सिंह तोमर उर्फ बबलू तोमर छावनी इलाके स्थि अपने होटल ऋतुराज पर मौजूद थे। तभी एक काले रंग की बिना नंबर की स्कोर्पियो और एक सफेद रंग की ग्लेंजा मुरैना की तरफ से वहां रुकी। कार में सवार कुछ युवक उतरकर शराब के नशे में विवाद करने लगे। इस पर ऊर्जा मंत्री के भाई ने उनको रोका तभी कार में बैठे युवकों ने उन्हें अपशब्द कहकर उन पर कार चढ़ाने की कोशिश की। कार सवाल बदमाशों ने दो बार कार चढ़ाने की कोशिश की इस पर ऊर्जा मंत्री के भाई ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
पूरे मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पुरानी छावनी थाना में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। साथ ही फरार तीन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सभी आरोपी मुरैना के रहने वाले हैं। घटना का मुख्य आरोपी दिलीप राठौर के साथ उसके साथ प्रवीण राठौर, राजेंद्र उर्फ भूरा राठौर, भूरा कंसाना, कुलदीप राठौर, संजय राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।