रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि ट्रेन संख्या 05302 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल जिसे 31 जुलाई, 2021 तक चलाने के लिए अधिसूचित किया गया था, को अब 7, 14 और 21 अगस्त, 2021 को भी परिचालन के लिए विस्तारित कर दिया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल, जिसे 30 जुलाई, 2021 तक चलाने के लिए अधिसूचित किया गया था, को अब 6, 13 और 20 अगस्त, 2021 को भी परिचालन के लिए विस्तारित कर दिया गया है।
उपरोक्त विशेष ट्रेन पूर्णत: आरक्षित एवं विशेष किराये के साथ परिचालित होगी। यात्री स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इन स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।