जर्मनी में बाढ़ के कहर से रेलवे को हुआ 1.5 अरब डॉलर का नुकसान
शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (16:57 IST)
बर्लिन। जर्मनी के राष्ट्रीय रेलवे संचालक ने शुक्रवार को कहा कि उसके अनुमान मुताबिक, पिछले सप्ताह आई भीषण बाढ़ से उसके नेटवर्क को 1.3 अरब यूरो (1.5 अरब अमेरिकी डॉलर) का नुकसान हुआ है।
पश्चिमी जर्मनी और पूर्वी बेल्जियम में आई भीषण बाढ़ से हुए नुकसान का अधिकारी अभी भी आकलन कर रहे हैं। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने इस सप्ताह कहा कि बाढ़ के कारण संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है, जिसको ठीक करने में काफी समय लगेगा।
गौरतलब है कि बाढ़ के कारण जर्मनी में कम से कम 177 लोगों की मौत हुई है, जबकि बेल्जियम में इसके कारण 31 लोगों की जान गई।
जर्मनी के रेलवे संचालक डॉयचे बान ने कहा कि बाढ़ के कारण 50 से अधिक पुल, 180 लेवल क्रॉसिंग, लगभग 40 सिग्नल बॉक्स, 1,000 से अधिक इलेक्ट्रिक और सिग्नल मास्ट, ऊर्जा और प्रकाश प्रणालियां और स्टेशन लिफ्ट क्षतिग्रस्त हो गए थे।(भाषा)