बैतूल। शहर के विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय के 4 छात्रों ने मिलकर पवन ऊर्जा से बिजली बनाने पर सफल प्रोजेक्ट का निर्माण किया है, जिसे महाविद्यालय भवन की छत पर लगाया गया है। इस टेक्नोलॉजी से लगातार 12 वोल्ट बिजली का उत्पादन हो रहा है।
छात्र करण सातपुते और हंसराज धाड़से ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन के सचिव बालापुरे और भैतिक शास्त्र के प्रोफेसर दीपक लोन्हारे के मार्गदर्शन एवं सहपाठी छात्र भूपेंद्र अडलक, प्रदीप पंवार के सहयोग से सफल प्रोजेक्ट का निर्माण किया।