14 आतंकी वारदातों का आरोपी हैप्पी पासिया अमेरिका में पकड़ाया, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है शामिल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 (00:07 IST)
पंजाब में कई ग्रेनेड हमलों का आरोपी 5 लाख का इनामी आतंकी हैप्पी पासिया अमेरिका में पकड़ लिया गया है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि हैप्पी पासिया को US में ICE की कस्टडी में लिया गया है। वह पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी रिन्दा और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाने में शामिल था। पंजाब में हाल ही में जितने ग्रेनेड अटैक हुए, उन सभी में हैप्पी पासिया का हाथ बताया जा रहा है।  
ALSO READ: National Herald case : गांधी परिवार की बढ़ेगी टेंशन, क्‍या 661 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त, ईडी ने मांगी अनुमति
NIA ने घोषित किया था 5 लाख का इनाम
NIA ने हैप्पी पासिया पर पांच लाख का इनाम घोषित किया था। हैप्पी पासिया और जीवन फौजी पंजाब में आतंक का दूसरा नाम है। पंजाब में पुलिस प्रतिष्ठानों पर बीते कुछ दिनों में हुए हमलों का भी यह आरोपी है। हमले के बाद खुलेआम सोशल मीडिया कर उसकी जिम्मेदारी लेता था।
  ALSO READ: SC की इस टिप्‍पणी पर भड़के उपराष्‍ट्रपति धनखड़, बोले- अदालतें आदेश नहीं दे सकतीं, यह लोकतंत्र के खिलाफ
ISI का खास गुर्गा 
हैप्पी पासिया पर आरोप है कि उसका पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI के साथ कनेक्शन है। उसने ISI और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर पंजाब में कई ग्रेनेड हमलों को अंजाम दिया है। पंजाब में पुलिस के ठिकानों को हैप्पी पासिया ने कई दफा निशाना बनाया है। सोशल मीडिया पर भी पासिया ने पंजाब पुलिस पर हमले की बात कही थी। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी