भय्यू महाराज की मौत का रहस्य गहराया, कई नंबरों से करते थे युवती से बात, पुलिस दोबारा कर रही है जांच

रविवार, 16 दिसंबर 2018 (09:20 IST)
इंदौर। पुलिस ने भय्यू महाराज को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह की जांच शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि महाराज लगभग आधा दर्जन नंबरों से ब्लैकमेल करने वाली युवती से बात करते थे।
 
पुलिस उस युवती के मोबाइल की भी जांच कर रही है जिस पर महाराज से 40 करोड़ रुपए कैश, कार व फ्लैट मांगने का आरोप लगा है। लापता सेवादार विनायक की भी तलाश की जा रही है। यह भी दावा किया जा रहा है कि विनायक ब्लैकमेल करने वाली युवती को बहन मानता था। 
 
कार पर नहीं थमा बवाल : भय्यू महाराज की कार के फर्जी तरीके से ट्रांसफर होने के मामले में शनिवार को एक बड़ा खुलासा हुआ। भाजपा नेता मयुरेश पिंगले ने इस पर लाखों रुपए का लोन ले रखा है। इस मामले ट्रस्ट के सचिव तुषार पाटिल का कहना है कि कार का ओरिजनल रजिस्ट्रेशन मेरे पास है। उन्होंने सवाल उठाया कि कार का डुप्लिकेट रजिस्ट्रेशन कैसे जारी कर दिया गया। 
 
परिवार ने साधी चुप्पी : इस मामले भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी और बेटी कुहू ने चुप्पी साध रखी है। बेटी कुहू ने कहा कि वक्त आने पर सभी सवालों के जवाब दूंगी। पहले आयुषी और कुहू के बीच विवाद को भय्यू महाराज की आत्महत्या की वजह बताया जा रहा था।
 
सीबीआई जांच की मांग: भय्यू महाराज के भक्त सरकार से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहा कि महाराज आत्महत्या नहीं कर सकते। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी