इंदौर के पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर चौराहे के नजदीक स्थित भय्यू महाराज के 'सूर्योदय आश्रम' पहुंचे समर्थकों ने बैठक करके एक सुर होकर सीबीआई जांच कराने के संबंद्ध में निर्णय लिया और इसके बाद इंदौर पुलिस उपमहानिरीक्षक हरिनारायणचारी मिश्र से मिलकर उन्हें इस संबंध में एक पत्र सौंपा। मिश्र ने मामले में विचार-विमर्श के बाद आगामी कार्रवाई की बात कही है।
भय्यू महाराज के समर्थकों का कहना था कि जिसने जीना सिखाया, वह कैसे मौत को गले लगा सकता है? समर्थकों की मांग थी कि उन सब लोगों को शक के दायरे में लेकर सीबीआई जांच होनी चाहिए, जो उस वक्त सिल्वर स्प्रिंग वाले घर में मौजूद थे।