अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि लहार विकासखण्ड के आलमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सायपुरा में 30 अप्रैल को अरविंद शर्मा (32) नाम के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ससुराल पक्ष का कहना था कि अरविंद उनके घर आया था, जहां बीमारी के कारण उसकी मौत हो गई, जबकि जांच में उसकी मौत दम घुटने से होना पाई गई।
वर्मा के मुताबिक जांच में पाया गया कि पूनम कई दिन से अपने मायके में ही रह रही थी, इस दौरान उसकी निकटता बेहट के एक तांत्रिक वेदप्रकाश शर्मा से हो गई थी। जांच में पता चला कि शादी के कई साल बाद भी पूनम मां नहीं बन पाई तो वह ससुराल से अपने मायके आ गई और अपने माता-पिता के साथ तांत्रिक वेदप्रकाश शर्मा के पास गई।
उन्होंने बताया कि तांत्रिक भी पूनम के साथ उसके घर में रहने लगा था। इसी दौरान 30 अप्रैल की सुबह अरविंद अपनी ससुराल सायपुरा से देहगांव जाने का कहकर बाइक से निकला, लेकिन रास्ते में लोगों ने उसे बेहोश पाया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। (वार्ता)