‘मेरा चुनाव भोपाल का सौभाग्य था’,सांसद साध्वी प्रज्ञा का बड़बोला बयान,बिना नाम लिए दिग्विजय पर कसा तंज
भोपाल। अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाली भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के एक बार फिर बड़बोला बयान दिया है। रविवार को भोपाल में अपने आवास पर हिंदू संगठन के सम्मान कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि उनका चुनाव भोपाल का सौभाग्य था और भोपाल के लोग सौभाग्यशाली थे जिन्होंने धर्म के लिए वोट किया।
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में उनके प्रतिदंद्धी रहे दिग्विजय सिंह का बिना नाम लिए कहा कि “भोपाल में हमें क्यों लाया गया, यह भी आपको ज्ञात होगा। ऐसा कहा जाता है कि जब सियार की मौत आती है तो शहर की तरफ भागता है। यहां अधर्म आकर टिकने का प्रयास किया,15 माह तक यहां कुशासन था। पूरे कुशासन ने जोर लगा दिया लेकिन भोपाल की जनता ने, हमारे हिंदुओं ने ऐसी मार मारी कि पानी भी नहीं मांग पाए। ऐसे दुरनीति पर चलने वाले लोगों की जब राजनीति खत्म कर दो तो वह अपने आप समाप्त हो जाते है। आज अपना अस्तित्व बचाने के लिए दर-दर जा रहे हैं लेकिन कहीं भी कुछ नहीं मिल रहा है चारों और दुश्मनों ने घेर रखा है”।