Corona effect: ऑफलाइन नहीं ऑनलाइन होगी इस यूनिवर्सिटी की परीक्षा, सीएम शिवराज ने दिए निर्देश

विशेष प्रतिनिधि

सोमवार, 6 दिसंबर 2021 (14:18 IST)
भोपाल। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद  अब एक बार सरकार सतर्क हो गई है। राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना के नए केस सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए। छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए परीक्षाएं ऑनलाइन करवाने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी (RGPV) की परीक्षाओं को ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन करवाने का निर्णय लिया है। विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और सफलता प्राप्त करें, मेरी शुभकामनाएं। 
 
कोरोना का बढ़ता ग्राफ-ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मध्यप्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है।  प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 नए केस मिले है। जिनमें इंदौर ‌से 6 केस और राजधानी भोपाल के 8 केस है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 138 तक पहुंच गई है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी