फैसले को सुनते ही साध्वी प्रज्ञा भावुक हो गई थी और उनकी आंखू से आंसू आ गए। बाद में फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा था कि इस मामले की वजह से मुझे अपने ही देश में आतंकी करार दिया गया। इससे मेरा पूरा जीवन बर्बाद हो गया। मैंने शुरू से ही कहा था कि जिन्हें भी जांच के लिए बुलाया जाता है, उनके पीछे कोई न कोई आधार जरूर होना चाहिए। मुझे जांच के लिए बुलाया गया और मुझे गिरफ्तार करके प्रताड़ित किया गयाभगवा आतंकवाद और हिन्दू आतंकवाद के जन्मदाता कांग्रेस सहित सभी विधर्मियों का मुंह हुआ काला..
— Sadhvi Pragya Singh Thakur (@sadhvipragyag) August 1, 2025
भगवा ,हिंदुत्व और सनातन की विजय पर समस्त सनातनियों और देशभक्तों का हुआ बोलबाला बहुत-बहुत बधाई....
जय हिन्दूराष्ट्र, जय श्री राम...