पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी विजयवर्गीय ने अपने गृह नगर इंदौर में पत्रकारों के सवालों के उत्तर में आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल में हम 200 सीटों के आसपास रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी चुनाव आयोग से मांग है कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा से वहां की पुलिस को अलग रखा जाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में सुपारी किलिंग शुरू हो गई है। उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों से आपराधिक घटनाए करवाई जा रही हैं।
विजयवर्गीय ने ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म से संबंधित के प्रश्न के उत्तर में कहा कि में इसके विरोध में हूँ। उन्होंने केंद्र सरकार को इसे नियंत्रित करने के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए। विजयवर्गीय ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर लोगों की दो तरह की राय है। लोगों का कहना है कि वेब सीरिज़ के आने से नए कलाकारों को अवसर के साथ साथ काम मिल रहा है। उन्होंने कहा काम और अवसर मिले ए अच्छा है, लेकिन अश्लीलता फैलाना जायज नहीं है।
केंद्रीय जांच एजेंसियों के द्वारा बॉलीवुड के कुछ अदाकारों से पूछताछ और अन्य कार्यवाही पर उन्होंने कहा कि बात सुशांत सिंह राजूपत की मृत्यु के कारणों का पता लगाने से शुरू हुई थी। जो अब अलग दिशा में जाती नजर आ रही है। उन्होंने कहा अच्छा है, इस तरह कुछ नकली हीरो के असली चहरे उजागर हो रहे है।