पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करेगी MP-BJP, हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का टारगेट

विकास सिंह

सोमवार, 12 फ़रवरी 2024 (17:05 IST)
भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश भाजपा मिशन मोड में आ गई  है। रविवार को झाबुआ से पीएम मोदी के चुनावी शंखनाद करने के बाद सोमवार को भोपाल में  पार्टी ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंधन कार्यालय का संचालन शुरु कर दिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने लोकसभा चुनाव प्रबंधन कार्यालय का विधिवत पूजन-अर्चन कर शुभारंभ किया।

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों को जीतने के संकल्प के साथ चुनाव प्रबंधन कार्यालय का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाबुआ से चुनावी शंखनाद कर दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटें जीत दर्ज करेगी।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि झाबुआ में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक आम सभा में कहा कि इस बार विपक्ष कह रहा है कि NDA इस बार 400 पार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें इस बार टारगेट दिया है कि भाजपा का कमल का फूल अबकी बार 370 पार। लोकसभा चुनाव में 370 पार का संकल्प है और प्रधानमंत्री ने हर बूथ पर 370 वोट बढाने की  जो जड़ी बूटी दी है, उससे मध्यप्रदेश भाजपा पूरा करेगी। प्रदेश में भाजपा सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने के संकल्प के साथ चुनावी मैदान में उतरने जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी