आकाश विजयवर्गीय को झटका, भाजपा ने दिया नोटिस

गुरुवार, 4 जुलाई 2019 (17:32 IST)
नई दिल्ली। पिछले दिनों निगम अधिकारी को बल्ले से पीटने वाले भाजपा विधायक और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश को पार्टी ने नोटिस जारी कर दिया है। 
 
पार्टी की अनुशासन समिति ने आकाश को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि बेटा किसी का भी उसे पार्टी से बाहर कर देना चाहिए।
 
हालांकि मोदी के सख्त बयान के बावजूद पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि आकाश को नोटिस जारी कर पूरे मामले की इतिश्री कर ली जाएगी। आकाश को इस मामले में न्यायिक हिरासत में भी रहना पड़ा था। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी