इंदौर के अस्पताल में धमाका, 18 घायल

मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (09:07 IST)
इंदौर। इंदौर में सोमवार को क्योरवेल अस्पताल में एयर कम्प्रेसर फटने से जोरदार धमाका हुआ। धमाके से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 18 लोग घायल हो गए। 
 
जनरल वॉर्ड से लगे एयर कम्प्रेसर में एयर प्रेशर ज्यादा होने से पूरा कम्प्रेसर ही फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि अस्पताल का जनरल वॉर्ड पूरी तरह तहस-नहस हो गया। वॉर्ड में रखे मेडिकल इक्यूपमेंट से लेकर बिस्तर, खिड़कियों के कांच, सलाइन की बॉटलें तक फट गई।
 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाके का कंपन आसपास की इमारतों में भी महसूस किया गया। मरीजों ने भी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, जो मरीज चल नहीं पा रहे थे उन्हें घसीटकर पहली मंजिल पर ले जाया गया।  
 
धमाके के बाद दहशत के मारे अस्पताल का पूरा स्टाफ बाहर सड़क पर जा खड़ा हुआ। धमाके के कारण घायल हुए लोग वहीं उसी हालत में पड़े रहे। परिजन अपने मरीजों को गोद में उठाकर ऊपर ले गए। 
 
 
 
सूचना मिलते हुई क्षेत्रीय एसडीएम अनिल बनवरिया भी क्योरवेल हॉस्पिटल पहुंचे और उन्होंने हॉस्पिटल में जांच की और प्रथम दृष्टया मामले में लापरवाही सामने आना बताया है।
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें