जनरल वॉर्ड से लगे एयर कम्प्रेसर में एयर प्रेशर ज्यादा होने से पूरा कम्प्रेसर ही फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि अस्पताल का जनरल वॉर्ड पूरी तरह तहस-नहस हो गया। वॉर्ड में रखे मेडिकल इक्यूपमेंट से लेकर बिस्तर, खिड़कियों के कांच, सलाइन की बॉटलें तक फट गई।