आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वर्तमान में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सिंह 1 नवम्बर 2016 से इस दायित्व का निर्वहन करेंगे। वर्तमान मुख्य सचिव एंटोनी डिसा 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। राज्य शासन ने गुरुवार को सिंह को अपर मुख्य सचिव गृह के वर्तमान दायित्व के साथ-साथ पदेन विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मुख्य सचिव कार्यालय, घोषित करने संबंधी आदेश जारी किया है।
मध्यप्रदेश में अब तक जिन अधिकारियों ने मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाली है, उनमें एचएस कामथ, आरपी नरोन्हा, एमपी श्रीवास्तव, आरपी नायक, एमएस. चौधरी, एससी. वर्मा, केएल पसरीचा, बीके दुबे, जी. जगतपति, बीरबल, ब्रम्हस्वरूप, केसीएस आचार्य, एमएस सिंहदेव, आरएन चोपड़ा, आरएस खन्ना, आरपी कपूर, श्रीमती निर्मला बुच, एनएस सेठी, एससी. बेहार, केएस. शर्मा, पीके मल्होत्रा, एवी सिंह, बीके साहा, विजयसिंह, आरसी साहनी, अवनि वैश्य, आर. परशुराम एवं एंटोनी डिसा शामिल हैं।