इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी बीएस बिसोरिया, जिला शिक्षा परियोजना अधिकारी अशोक पराडकर, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य दीक्षित, जनअभियान परिषद ब्लाक समन्यवक अनिल बोबड़े उपस्थित रहे। सभी ने वीर योद्धा क्षत्रपति शिवाजी महाराज के कुशल नेतृत्व क्षमता, राष्ट्र निष्ठा, कर्मठता, निडरता के अनेक प्रेरणादायक उदाहरण देकर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता हुकुम कालभोर, औचिय पाण्डे, इंद्रदेव कावड़कर, राजेश अलोने, आशीष कोकने, भूपेंद्र पंवार, मनोज देशमुख, अर्जुन धाड़से, नागोराव सिरसाम, रतन कंगाले सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।