गर्मी शुरू होते ही बुंदेलखंड का छतरपुर जिला भीषण जल संकट का सामना कर रहा है। मामला बमीठा थाना क्षेत्र के कदोहां ग्राम का है, जहां पंचायत के पांच गांवों- जटापहाड़ी, रिछाई, विजिबरा, मुड़ीं, मनपसार में लगभग सात हजार की आबादी बसती है।
भयंकर सूखे की मार झेल रहे इस गांव में पानी की समस्या अब दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। जल स्तर जमीन के बहुत नीचे पहुंच गया है। ऐसे में महिलाओं को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। घर के पुरुष सुबह से ही काम पर निकल जाते हैं और पानी की जिम्मेदारी महिलाओं पर आ जाती है। दिन भर इन्हें पानी के लिए जद्दोज़हद करनी पड़ती है।
ताजा मामला जटापहाड़ी गांव का है, जहां की महिलाओं को कोसों दूर से पानी भरने जाना पड़ता है। पंचायत के पांचों गांवों के हैंडपंप, कुआं और अन्य जलस्रोत सूख गए हैं। जिससे यहां कई किलोमीटर चलकर खुड़न नदी के किनारे स्थित कुआं में पानी भरने जाना पड़ता है। ऐसी गर्मी में जानवरों को भी पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। प्यास के चलते अब तक कई जानवरों की मौतें तक हो गईं हैं।