कभी अतिवृष्टि तो कभी सूखा किसान की मुश्किलें बढ़ा देता है, लेकिन छतरपुर के एक किसान की तो खलिहान में रखी फसल आग में जलकर खाक हो गई। फसल में आग लगने से किसान के घर खाने के लाले पड़ गए हैं। अब इस बार अनाज बेचना तो दूर अब उसे घर के लिए भी बाजार से अनाज खरीदना पड़ेगा।