कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल की महिला PRO ने की खुदकुशी, पति से हुआ था विवाद

विकास सिंह
बुधवार, 10 जुलाई 2024 (17:17 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल की पीआरओ पूजा थापक ने आत्महत्या कर ली है। जनसंपर्क विभाग में सहायक जनसंपर्क अधिकारी पद पर पदस्थ पूजा थापक ने राजधानी के साकेत नगर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा खुदकुशी से पहले पूजा का अपने पति से विवाद हुआ था।

पूजा के पति निखिल दुबे भी मध्यप्रदेश सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में अस्टिटेंट डायरेक्टर है। जनसंपर्क विभाग में सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद पर पदस्थ पूजा थापक मूलत इंदौर की रहने वाली थी और दो साल पहले उन्होंने निखिल दुबे के लव मैरिज की थी। पूजा का एक साल का एक बेटा भी है। पूजा वर्तमान में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के पीआरओ का काम संभाल रही थी।

पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक गोविंदपुरा थाना इलाके के साकेत नगर में रहने वाली पूजा का अपने पति निखिल के साथ मंगलवार को विवाद हुआ था। विवाद  के बाद पूजा ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। घटना के वक्त पूजा के पति घर में ही मौजूद थे,उन्होंने ने ही पूजा को फांसी के फंदे से उतारकर एम्स अस्तपताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने साकेत नगर स्थित पूजा के कमरे और घर की तलाशी भी ली है, लेकिन फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मृतका के मोबाइल को जांच के लिए जब्त किया है। बताया जा रहा है कि खुदकुशी से पहले पूजा ने अपने मां और पिता से भी बात की थी जिसमें उसने पति के साथ विवाद किया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख