बाबू दरवाजे पर रखी टैक्सी की छत पर चढ़कर मकान में ऊपर चढ़ गया तभी आहट मिलने पर लोग जाग गए और लाइट जला दी, लेकिन मौका देखकर आरोपी चोर छत से टैक्सी के ऊपर कूदा और भाग गया। हालांकि रात में परिजनों ने उसे पहचान लिया था और सुबह उसके घर जाकर पकड़ लाए और रस्सियों से बांधकर मोहल्ले में उसका जुलूस निकाल दिया।
इस पूरे घटनाक्रम को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। पहले मीडिया को बुलाया गया। युवक को रस्सियों से बांधा गया फिर महिलाओं, युवाओं, बच्चों तक से जमकर पिटाई कराई गई। बाद फिर पुलिस बुलाई गई।